आज आप इस Post में  Activa 2010 model के बारे में जानेंगे, जिसको Honda Activa कंपनी ने 2010 में लॉन्च किया था यह कम्पनी अपने Brand से जनि जाती थी जो आज के समय में ये दो कम्पनी Hero और Honda के अलग अलग नाम से जानी जाती है।  

Activa 2010 model
Activa 2010 model


Activa 2010 model का माइलेज? 


इस स्कूटी का On Road Mileage आज के समय के स्कूटी के हिसाब से कही अच्छा था एक्टिवा एक जानी मानी स्कूटी में से एक है जिसे आज के समय में महिलाये काफी ज्यादा उपयोग करती है। 
इसका माइलेज 55 Kmpl था जो कि उस समय सबसे अच्छा माना जाता था।  

Activa 2010 model का Price ? 

इसका Price उस समय 30000 से 31000 तक हुआ करता था। 

Specification of Activa 2010 model

  1. इसमें Petrol Engine लगा हुआ है जो इस स्कूटी को Torque और Power, Provide करता है। 
  2. इसका Maximum Torque - 9nm or 5500rpm है।  
  3. स्कूटी का Mileage स्कूटी के  Engine Displacement ( cc ) पर निर्भर करता है जिस स्कूटी का CC जितना ज्यादा होगा उसका Mileage ही कम होगा। 
  4. Activa 2010 model का Mileage - 55kmpl और CC - 109cc , Max Power - 8 bhp और 7500rpm. 
  5. इस स्कूटी की Seating Capacity ( 1-2  ) और Fuel tank capacity - 5.5L है।  

Read more,,