Engine क्या है |
Engine क्या होता है
इंजन एक मानव निर्मित मशीन है जो एक केमिकल ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है इंजन मैकेनिकल मशीन है जो अनेक प्रकार के आयल या फ्यूल से चलती है इंजन के बहोत सारी परिभाषाये होती है इंजन हमारे देस के लगभग हर घरो में व्हीकल के रूप में पायी जाती है।
Engine के प्रकार
1. आन्तरिक दहन इंजन (internal combustion engine)
2. वहिर्दहन इंजन (external combustion engine)
१. भाप इंजन
इंजन के उपयोग
हम इंजन क उपयोग अपने जरुरत के अनुसार किसी भी प्रकार से किसी भी छेत्र में कर सकते है अधिकतर, इंजन क उपयोग ऑटोमोबाइल के छेत्र में किया जाता है जैसे विभिन्न छेत्र -----
1. बिजली उत्पादन
2. वाहन चलाना
3. पंप और मशीन
4. हवा बनाने के लिए
5. खेती करने के लिए
6. लोकोमोटिव के छेत्र में
स्ट्रोक
सिलेंडर के अंदर पिस्टन जो ऊपर निचे गति करता है इस गति को ही स्ट्रोक कहते है।
0 Comments